झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा का बेटा हूं, सबका ख्याल रखूंगा, टिकट मिलना सौभाग्य की बातः कालीचरण सिंह - BJP candidate Kalicharan Singh

BJP candidate Kalicharan Singh. चतरा सीट से टिकट मिलने की खुशी में बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने भद्रकाली मंदिर में पूजा की. उन्होंने कहा कि में चतरा का बेटा हूं. यहां के चप्पे चप्पे से वाकिफ हूं. सबके विकास के लिए काम करूंगा.

BJP candidate Kalicharan Singh worshiped at Bhadrakali temple after getting ticket from Chatra Lok Sabha seat
BJP candidate Kalicharan Singh worshiped at Bhadrakali temple after getting ticket from Chatra Lok Sabha seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 26, 2024, 7:56 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 8:16 AM IST

बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने भद्रकाली मंदिर में पूजा की

चतरा: भारतीय जनता पार्टी के कालीचरण सिंह चतरा लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद पूजा अर्चना करने मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया है. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों संग मां के दरबार में पूजा अर्चना की. मौके पर सिमरिया विधायक किसुन दास व पूर्व विधायक जनार्दन पासवान समेत सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

पूजा करने के बाद भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने पार्टी के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिस आकांक्षा व उम्मीद के साथ ये दायित्व सौंपा गया है, यह अपने आप में अकल्पनीय है. इस विश्वास और जिम्मेदारी का मैं पूरी ईमानदारी से निर्वहन करुंगा. उन्होंने कहा कि चतरा के चप्पे-चप्पे से मैं वाकिफ हूं, ऐसे में विकास की गाथा लिखना मेरे लिये मुश्किल नहीं होगा.

कालीचरण सिंह ने कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि अपने कार्यकाल अवधि में हर हाल में चतरा में रेल सुविधा बहाल करवा कर आम जनमानस की आशा और उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. कालीचरण सिंह ने कहा है कि 1957 के बाद पहली बार चतरा संसदीय क्षेत्र के रहने वाले किसी कार्यकर्ता और व्यक्ति को किसी केंद्रीय पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. यह अपने आप में न सिर्फ सौभाग्य की बात है, बल्कि चतरा की जनता के स्वाभिमान की भी बात है.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि मैं चतरा का बेटा हूं, किसी के गोद में खेला हूं, किसी के साथ पढ़ा और किसी के साथ दौड़ा हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने भरोसा जताया है अब जनता की बारी है. साथ देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करना सब का दायित्व है.

Last Updated : Mar 26, 2024, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details