उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बड़ा हादसा, रेस लगा रहे कांवड़ियों की बाइक कार से टकराई, देखिए वीडियो - RISHIKESH ROAD ACCIDENT

गंगाजल ले जा रहे कांवड़िए बाइक रेस कर रहे थे, ऋषिकेश में बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी कार से टकरा गई

RISHIKESH ROAD ACCIDENT
कांवड़ियों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त (Photo courtesy: Minhal Hashim)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 9:06 AM IST

Updated : Feb 27, 2025, 12:00 PM IST

ऋषिकेश: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. कबीर दास जी का यह दोहा ऋषिकेश में दो कांवड़ियों पर बिल्कुल सटीक साबित हुआ है. दरअसल ऋषिकेश से हरिद्वार जाते समय कांवड़िए बाइक की आपस में रेस लगाने लगे. इस दौरान एक बाइक सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराई. यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

खड़ी कार से टकराई कांवड़ियों की बाइक: बीती 25 फरवरी को कांवड़ियों की बाइक तेज दौड़ाने की होड़ हुई. इसी दौरान हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी के निकट एक बाइक अचानक अनियंत्रित हुई और खड़ी कार से टकरा गई. घटना में बाइक सवार दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल कांवड़ियों को कार स्वामी मिन्हाल हाशिम ने दरिया दिली दिखाते हुए सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया और वहां उनका इलाज कराया.

रेस लगा रहे कांवड़ियों की बाइक खड़ी कार से टकराई (Video courtesy: Minhal Hashim)

कार मालिक ने घायल कांवड़ियों को पहुंचाया अस्पताल: दिलचस्प बात ये है कि कांवड़ियों के द्वारा घटना पर खेद जताने पर मिन्हाल हाशिम ने उनसे कार के हुए नुकसान का कोई खर्चा नहीं लिया. मिन्हाल हाशिम की इस अदा पर कांवड़िए फिदा हो गए और उन्होंने अपना मोबाइल नंबर मिन्हाल हाशिम को दिया और कहा कि वह अंबाला हरियाणा के रहने वाले हैं. कभी अंबाला में उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़े, तो जरूर याद करें. मिन्हाल हाशिम ने बताया कि कांवड़ियों की जान बच गई इससे बड़ी और कोई बात नहीं हो सकती.

विवाद होने से टला: हालांकि कार के क्षतिग्रस्त होने में कांवड़ियों की गलती थी. लेकिन भोलेनाथ के महापर्व पर्व पर उन्होंने इसे एक एक्सीडेंट मानकर रफा दफा कर दिया. संयोग से कांवड़ियों की जान भी बच गई.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

Last Updated : Feb 27, 2025, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details