पटना:बिहार मेंमौसम की स्थिति ने लोगों को त्राहिमाम करने पर मजबूर कर दिया है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी लोगों की हालत खराब कर रही है. अप्रैल महीने में ही बिहार का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस चला गया है, वहीं अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.
44 के पार पहुंचा बिहार का तापमान:मौसम विज्ञान केंद्र पटना के सैटेलाइट डाटा के मुताबिक शनिवार को शेखपुरा में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि राजधानी पटना में 42.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बक्सर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री, आरा में 41.5 डिग्री, गया में 42.8 डिग्री, औरंगाबाद में 41.2, नवादा में 41.5 डिग्री, शेखपुरा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी: शनिवार को बिहार के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तीन दिनों से उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह बना हुआ है, जो 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है.