पटनाः बिहार में पेट्रोल-डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. पटना समेत कई जिलों में कीमत में गिरावट आयी है. ओवर ऑल देखें तो बिहार में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Bihar) 106.58 रुपये प्रति लीटर है लेकिन पटना में 105.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं बिहार में डीजल 93.59 रुपये प्रति लीटर (Diesel Price In Bihar) तो पटना में 92.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
बिहार में पेट्रोल की कीमतःअररिया 106.85, औरंगाबाद 106.89, बेगूसराय 105.05, भोजपुर 105.54, गया 106.16, गोपालगंज 106.69, कटिहार 106.94, खगड़िया 105.40, किशनगंज 106.94, लखीसराय 105.82, मुंगेर 105.70, मुजफ्फरपुर 105.95, पूर्णिया 106.71, समस्तीपुर 105.47, सारण 105.89, सीवान 106.36, शेखपुरा 106.55, शिवहर 106.48, सीतामढी 106.22, सुपौल 106.71 और पश्चिमी चंपारण में 106.94 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.
बिहार में डीजल की कीमतः सहरसा 92.81, समस्तीपुर 92.30, सारण 92.71, सीवान 93.15, शेखपुरा 93.33, शिवहर 93.24, सीतामढी 93.00, सुपौल 93.45, पूर्णिया 93.46, मुंगेर 92.51, मुजफ्फरपुर 92.75, कटिहार 93.75, खगड़िया 92.23, किशनगंज 93.80, लखीसराय 92.62, गया 92.96, गोपालगंज 93.46, भोजपुर 92.38, बेगुसराय 91.90, औरंगाबाद 93.64 और अररिया 93.59 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है.
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत? : देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं