पटना : 1989 बैच के आईएएस अमृतलाल मीणा को बिहार का अगला मुख्य सचिव बनाया गया है. बिहार सरकार ने औपचारिक तौर पर इस बात का ऐलान भी कर दिया है और अधिसूचना जारी कर दी गई है. अमृतलाल मीणा आज पटना पहुंचे और पदभार भी ग्रहण किया. अमृतलाल मीणा ने बृजेश मेहरोत्रा से पदभार ग्रहण किया. इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे.
अमृतलाल मीणा बने मुख्य सचिव : इसके अलावा राज्य सरकार ने कुछ और अधिकारियों का तबादला किया है. कला संस्कृति विभाग में पदस्थापित अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर को स्थानांतरित कर दिया गया है. हरजोत कौर अब समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव होगी. हरजोत कौर के पास बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम का भी अतिरिक्त प्रभार होगा.
कई आईएएस अफसरों के दबादले: सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को स्थानांतरित कर दिया गया है. संतोष कुमार मल्ल जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव होंगे. प्रेम सिंह मीणा को समाज कल्याण विभाग से स्थानांतरित कर दिया गया है. प्रेम सिंह मीणा अब मगध प्रमंडल के आयुक्त होंगे.