बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने ग्रहण किया पदभार, चार्ज लेते ही अफसरों के हुए तबादले, देखें लिस्ट - Amritlal Meena

बिहार का अगला मुख्य सचिव कौन होगा इसे लेकर तस्वीर साफ हो गई है. बिहार सरकार ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी. अगले मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा होंगे. औपचारिक तौर पर अमृतलाल मीणा ने पदभार भी ग्रहण कर लिया. वहीं

चार्ज ग्रहण करते अमृत लाल मीणा
नीतीश कुमार से मुलाकात करते मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 9:31 PM IST

पटना : 1989 बैच के आईएएस अमृतलाल मीणा को बिहार का अगला मुख्य सचिव बनाया गया है. बिहार सरकार ने औपचारिक तौर पर इस बात का ऐलान भी कर दिया है और अधिसूचना जारी कर दी गई है. अमृतलाल मीणा आज पटना पहुंचे और पदभार भी ग्रहण किया. अमृतलाल मीणा ने बृजेश मेहरोत्रा से पदभार ग्रहण किया. इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे.

अमृतलाल मीणा बने मुख्य सचिव : इसके अलावा राज्य सरकार ने कुछ और अधिकारियों का तबादला किया है. कला संस्कृति विभाग में पदस्थापित अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर को स्थानांतरित कर दिया गया है. हरजोत कौर अब समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव होगी. हरजोत कौर के पास बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम का भी अतिरिक्त प्रभार होगा.

चार्ज ग्रहण करते अमृत लाल मीणा (ETV Bharat)

कई आईएएस अफसरों के दबादले: सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को स्थानांतरित कर दिया गया है. संतोष कुमार मल्ल जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव होंगे. प्रेम सिंह मीणा को समाज कल्याण विभाग से स्थानांतरित कर दिया गया है. प्रेम सिंह मीणा अब मगध प्रमंडल के आयुक्त होंगे.

कई अधिकारियों का बदला विभाग : प्रीता एस वर्मा को आयुक्त वाणिज्य कर विभाग से स्थानांतरित कर दिया गया है. अब प्रीता एस वर्मा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर तैनात होंगी. एम सरवानन को भी स्थानांतरित कर दिया गया है. एम सरवनन तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त होंगे. पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग से स्थानांतरित करते हुए सचिव ऊर्जा विभाग के तौर पर भेजा गया है.

अधिसूचना जारी (ETV Bharat)

लोकेश कुमार सिंह सचिन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को स्थानांतरित करते हुए वित्त विभाग के सचिव के तौर पर पदस्थापित किया गया है. कुंदन कुमार को स्थानिक आयुक्त बिहार भवन से स्थानांतरित करते हुए प्रबंध निदेशक बर्दा में पदस्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 31, 2024, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details