सोनीपत: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को सोनीपत की तीन विधानसभा क्षेत्रों में 11 जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सोनीपत के साथ सौतेला व्यवहार किया है. बीजेपी पार्टी के 10 साल के शासन के दौरान विकास कार्य ठप हो गए. उन्होंने दावा किया कि जब राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी, तो सोनीपत क्षेत्र और पूरा राज्य विकास कार्यों में आगे बढ़ा, लेकिन भाजपा के 10 साल के शासन के दौरान विकास ठप हो गया.
भूपेंद्र हुड्डा ने गिनवाई अपनी उपलब्धियां: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान सोनीपत में मेडिकल कॉलेज, महिला विश्वविद्यालय, राजीव गांधी शिक्षा नगर, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान और चौधरी छोटूराम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थान बने. कांग्रेस सरकार के दौरान ही उद्योगों ने गति पकड़ी और हजारों नौकरियां पैदा हुईं. भाजपा ने सोनीपत के लोगों से वोट तो लिए, लेकिन 10 साल तक उनके साथ सौतेला व्यवहार किया और एक भी विकास कार्य नहीं किया.
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना: हुड्डा ने दावा किया, कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर हुई रेल कोच फैक्ट्री को भी भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया. प्रचार के दौरान सोनीपत के सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी भी हुड्डा के साथ मौजूद थे. ब्रह्मचारी ने कहा, अगर हरियाणा को फिर से नंबर वन बनाना है, तो कांग्रेस के हर उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा में भेजें. हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा झूठ और झूठे वादों की सरकार चला रही है.