हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बीजेपी सरकार ने सोनीपत से सौतेला व्यवहार किया, कांग्रेस शासन में हुआ था हरियाणा का विकास' - Bhupinder Hooda on BJP - BHUPINDER HOODA ON BJP

Bhupinder Hooda on BJP: सोनीपत में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सोनीपत के साथ सौतेला व्यवहार किया है. बीजेपी पार्टी के 10 साल के शासन के दौरान विकास कार्य ठप हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2024, 6:51 AM IST

सोनीपत: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को सोनीपत की तीन विधानसभा क्षेत्रों में 11 जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सोनीपत के साथ सौतेला व्यवहार किया है. बीजेपी पार्टी के 10 साल के शासन के दौरान विकास कार्य ठप हो गए. उन्होंने दावा किया कि जब राज्य में कांग्रेस सत्ता में थी, तो सोनीपत क्षेत्र और पूरा राज्य विकास कार्यों में आगे बढ़ा, लेकिन भाजपा के 10 साल के शासन के दौरान विकास ठप हो गया.

भूपेंद्र हुड्डा ने गिनवाई अपनी उपलब्धियां: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान सोनीपत में मेडिकल कॉलेज, महिला विश्वविद्यालय, राजीव गांधी शिक्षा नगर, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान और चौधरी छोटूराम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थान बने. कांग्रेस सरकार के दौरान ही उद्योगों ने गति पकड़ी और हजारों नौकरियां पैदा हुईं. भाजपा ने सोनीपत के लोगों से वोट तो लिए, लेकिन 10 साल तक उनके साथ सौतेला व्यवहार किया और एक भी विकास कार्य नहीं किया.

कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना: हुड्डा ने दावा किया, कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर हुई रेल कोच फैक्ट्री को भी भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया. प्रचार के दौरान सोनीपत के सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी भी हुड्डा के साथ मौजूद थे. ब्रह्मचारी ने कहा, अगर हरियाणा को फिर से नंबर वन बनाना है, तो कांग्रेस के हर उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा में भेजें. हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा झूठ और झूठे वादों की सरकार चला रही है.

'झूठ बोलकर सत्ता में आई बीजेपी': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का झूठ बोलकर सत्ता में आई थी, लेकिन आय दोगुनी करना तो दूर, किसानों की लागत दोगुनी कर दी गई. कृषि उपकरणों पर भी टैक्स लगा दिया गया. उन्होंने कहा "भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये के कारण किसान आंदोलन (अब निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ) में 750 किसान शहीद हो गए. हरियाणा उन शहादतों को नहीं भूलेगा और चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगा".

कांग्रेस की जीत का दावा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव में सीधा मुकाबला उनकी पार्टी और भाजपा के बीच है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया "भाजपा ने साजिश करके कई जगहों पर वोट काटु उम्मीदवार उतारे हैं. इन वोट काटुओं से दूर रहें और कांग्रेस उम्मीदवारों को विधानसभा भेजें". हुड्डा ने कांग्रेस के चुनावी वादों को दोहराया और कहा कि लोग उनकी पार्टी को राज्य में सत्ता में लाने के लिए तरस रहे हैं. गोहाना से कांग्रेस उम्मीदवार जगबीर मलिक ने कहा कि कांग्रेस के शासन में सोनीपत में हजारों करोड़ रुपये के काम हुए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला, उड़ी है कांग्रेस-BJP की नींद! 2019 में हुई थी मामूली वोट से जीत-हार - Haryana Election Decisive Seats

ये भी पढ़ें- एक क्लिक में जानिए करनाल की पांचों विधानसभा सीटों का हाल, जानें कौन आगे, कौन पीछे? - Haryana Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details