भोपाल।मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में हवाई जहाज की सुविधा से जोड़ने के बाद अब प्रदेश के दोनों ज्योर्तिलिंग को हेलीकॉप्टर की सुविधा से जोड़ा जा रहा है. धार्मिक यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और खंडवा के ओंकालेश्वर मंदिर के दर्शन कराने की सुविधा उपलब्ध होगी. केन्द्र सरकार की पीएम धार्मिक पर्यटन हेली सेवा से प्रदेश के तीन जिलों इंदौर, उज्जैन और खंडवा को जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में चित्रकूट के विकास के लिए विकास प्राधिकरण बनाने सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई.
कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रावासों के स्तर में सुधार लाने और उसमें व्यवस्थाओं के सुधार के लिए राज्य सरकार ने मंत्रियों की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. मंत्री विजय शाह की अध्यक्षता में गठित इस समिति में मंत्री निर्मला भूरिया और दिलीप अहिरवार को रखा गया है. मंत्री समूह सभी हॉस्टलों का निरीक्षण कर इसमें सुधार के लिए सरकार को अपने सुझाव देंगे.
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद धार्मिक नगर चित्रकूट में भी बेहतर व्यवस्थाएं करने और तमाम एजेंसियों में समन्वय बनाने के लिए चित्रकूट विकास प्राधिकरण बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. इसके लिए पदों का सृजन किया जाएगा. प्राधिकरण के कार्य संचालन के लिए 20 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर से कहा गया है कि इसके लिए बॉड उपलब्ध कराएं.
मुरैना में लंबे समय से अम्बाह रोड पर घड़ियाल परियोजना की वजह से पुल का निर्माण रूका हुआ था. यह पुल 2012 से स्वीकृत हुआ था. अब इसके निर्माण हेतु 197 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.