भोपाल: राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली इलाके में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह के घर चोरी हो गई. चोरों ने उनके बंगले के बाहर बने ऑफिस की अलमारी से 15 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. हबीबगंज पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.
आवास के बाहर बने ऑफिस से चोरी
भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि, 'थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला चार इमली क्षेत्र जो की एक वीआईपी एरिया है और ज्यादातर अधिकारी, नेता और मंत्रियों के आवास चार इमली में ही हैं. बंगला नंबर D21 जो कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह के नाम पर आवंटित है, उस बंगले में रहने वाले स्टाफ ने 14 अगस्त को फोन करके मामले की जानकारी दी. बंगले के बाहर बने ऑफिस की अलमारी में तोड़फोड़ की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां रहने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अलमारी के अंदर ब्रीफकेस में लगभग 15 हजार रुपए जो दैनिक खर्च के लिए रखा हुआ था वो चोरी हो गया है.'