मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'महू में पैर रखने से पहले राहुल-प्रियंका मांगे माफी', वीडी शर्मा बोले-अंबेडकर के लिए कांग्रेस ने क्या किया? - VD SHARMA ON AMBEDKAR

अंबेडकर को लेकर भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रही है. वीडी शर्मा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पहले वे माफी मांगे.

VD SHARMA ON AMBEDKAR
'महू में पैर रखने से पहले राहुल-प्रियंका मांगे माफी' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 10:37 PM IST

भोपाल: बाबा साहब अंबेडकर को लेकर बीते कुछ दिनों से देशभर में भाजपा और कांग्रेस में द्वंद चल रहा है. दोनों ही पार्टियां खुद को बाबा साहब का हितैषी बता रही हैं तो वहीं कांग्रेस उनके अपमान का आरोप लगा रही है. शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाबा साहब को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ताउम्र बाबा साहब का अपमान किया. उनको भले ही कानून मंत्री बनाया, लेकिन स्वतंत्रता से काम नहीं करने दिया. बता दें कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान के बाद अंबेडकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है.

'बाबा साहब को अपमानित करने का किया काम'

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्माने कहा कि "एक बार नहीं, कांग्रेस ने समय-समय पर लगातार बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया. जब बाबा साहब ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिया, तब उन्हें सदन में बोलने तक का मौका नहीं दिया गया. बाबा साहब ने पत्र में लिखा है कि जवाहरलाल नेहरू ने मुझे स्वतंत्रता से काम नहीं करने दिया. हिंदू कोड बिल को लागू नहीं होने दिया. कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की, लेकिन एससी और एसटी पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन इस पत्र को कांग्रेस ने जनता के सामने आने नहीं दिया."

वीडी शर्मा बोले-अंबेडकर के लिए कांग्रेस ने क्या किया? (ETV Bharat)

'पहले माफी मांगे, फिर कदम रखें'

वीडी शर्मा ने कहा कि "यदि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश आते हैं, तो वो पहले देखें कि भाजपा सरकार ने उनके जन्मभूमि से लेकर बाबा साहब के लिए क्या काम किया है और आपने जो काम किया है, उसके लिए पहले माफी मांगे, तब बाबा साहब की पुण्यभूमि पर कदम रखें."

बीजेपी कार्यालय में वीडी शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV Bharat)

बाबा साहब को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

कांग्रेस 3 जनवरी से देशभर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान चला रही है. इसमें शामिल होने 27 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी महू आ रहे हैं. 27 जनवरी से महू में राहुल गांधी यहीं से संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत भी करेंगे. वहीं महू में कांग्रेस की रैली से पहले भाजपा ने 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान के तहत कार्यक्रम

वीडी शर्मा ने कहा कि "11 से 25 जनवरी तक भाजपा प्रदेश स्तर पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान चला रही है. इस दौरान बाबा साहब के विचारों को आम कार्यकर्ताओं तक ले जाने के साथ विचार गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा. इसके तहत प्रश्नोत्तरी क्विज और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा."

उन्होंने कहा कि "जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारी, विधायक, सांसद स्कूल-कालेजों में होने वाली-गोष्ठियों और परिचर्चाओं में हिस्सा लेंगे. समाज के गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों की संगोष्ठी और चौपाल का आयोजन भी होगा. इसके साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रावासों में जाकर नौजवानों की टीम जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. बाबा साहब के योगदान और विचारों को लेकर भाजपा की प्रतिबद्धता को लेकर जनता के बीच में जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details