भोपाल: बाबा साहब अंबेडकर को लेकर बीते कुछ दिनों से देशभर में भाजपा और कांग्रेस में द्वंद चल रहा है. दोनों ही पार्टियां खुद को बाबा साहब का हितैषी बता रही हैं तो वहीं कांग्रेस उनके अपमान का आरोप लगा रही है. शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाबा साहब को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ताउम्र बाबा साहब का अपमान किया. उनको भले ही कानून मंत्री बनाया, लेकिन स्वतंत्रता से काम नहीं करने दिया. बता दें कि लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान के बाद अंबेडकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है.
'बाबा साहब को अपमानित करने का किया काम'
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्माने कहा कि "एक बार नहीं, कांग्रेस ने समय-समय पर लगातार बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया. जब बाबा साहब ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दिया, तब उन्हें सदन में बोलने तक का मौका नहीं दिया गया. बाबा साहब ने पत्र में लिखा है कि जवाहरलाल नेहरू ने मुझे स्वतंत्रता से काम नहीं करने दिया. हिंदू कोड बिल को लागू नहीं होने दिया. कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की, लेकिन एससी और एसटी पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन इस पत्र को कांग्रेस ने जनता के सामने आने नहीं दिया."
'पहले माफी मांगे, फिर कदम रखें'
वीडी शर्मा ने कहा कि "यदि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश आते हैं, तो वो पहले देखें कि भाजपा सरकार ने उनके जन्मभूमि से लेकर बाबा साहब के लिए क्या काम किया है और आपने जो काम किया है, उसके लिए पहले माफी मांगे, तब बाबा साहब की पुण्यभूमि पर कदम रखें."