भरतपुर.नगर निगम भरतपुर के उपमहापौर गिरीश चौधरी समेत 6 लोगों ने बीते दिनों कांग्रेस व बसपा छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली. भाजपा में शामिल होने के बाद सोमवार को उपमहापौर गिरीश ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मूल सिद्धांतों से दूर जा रही थी. पिछले कांग्रेस शासन में पार्टी नेताओं ने भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया था. कांग्रेस प्रदेश और देश को कमजोर कर रही थी. यही वजह है कि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन कर ली.
लप्पे झप्पे की बातें की जा रही थीं :उपमहापौर गिरीश ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रखी थी, उन्हीं को पार्टी में ले लिया गया. पिछले शासन में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. कांग्रेस के शासन में कई पेपर लीक हुए. प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस की लूटपाट की नीति रही. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी के खिलाफ मैंने बसपा के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़ा. भरतपुर में कांग्रेस राज में लप्पे झप्पे की बातें की जा रही थीं. विकास और ईआरसीपी की झूठी-सच्ची बातें की जा रहीं थीं. पिछली सरकार ने भरतपुर के साथ लूटपाट की. यही वजह रही कि विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को नकारा और भाजपा की सरकार बनी.