उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर में भंडारा, प्रसाद खाने के लिए जुटे श्रद्धालु - KARTIKEYA MAHADEV TEMPLE BHANDARA

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में है मंदिर. 14 दिसंबर को प्रशासन ने खुलवाया था.

मंदिर में कराया गया भंडारा.
मंदिर में कराया गया भंडारा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 10:53 AM IST

संभल :नखासा के खग्गू सराय में स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद पहली बार भंडारा कराया गया. शनिवार को हुए इस भंडारे में काफी संख्या में भक्त प्रसाद लेने के लिए उमड़े. तमाम लोगों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की. मंदिर खुलने के बाद से यहां लगातार आरती समेत कई अन्य अनुष्ठान भी कराए जा रहे हैं.

कार्तिकेय महादेव मंदिर में भंडारा. (Video Credit; ETV Bharat)

वर्ष 1978 से बंद कार्तिकेय महादेव मंदिर को पुलिस प्रशासन ने बीते 14 दिसंबर को खुलवाया था. मंदिर के कपाट खुलने के बाद रोजाना यहां श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए पहुंच रहे हैं. यह मंदिर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके मोहल्ला खग्गू सराय में है. शनिवार को भजन-कीर्तन और महाआरती के बाद इस मंदिर में भंडारा कराया गया. भगवान भोलेनाथ को भोग लगाने के बाद लोगों को प्रसाद बांटा गया .

यह भी पढ़ें :संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में पूजा-अर्चना को उमड़े भक्त, खुशी का माहौल, देखिए Video

संभल में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ डीएम-एसपी की ओर से पिछले दिनों अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच टीम को बंद शिव मंदिर मिला था. प्रशासन की टीम ने साफ-सफाई कर मंदिर के कपाट खुलवाए थे. मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्ति है.

यह भी पढ़ें :संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल

बाद में डीएम ने शिव मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का पुरातत्व विभाग को सर्वे के लिए लेटर लिखा. ASI (भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण) की टीम ने कार्तिकेय महादेव मंदिर का सर्वे किया. इस दौरान पास के कुएं में गणेश-पार्वती आदि की खंडित मूर्तियां भी मिली थीं. टीम ने करीब 9 घंटे तक सर्वे किया था.

यह भी पढ़ें :संभल में 46 साल बाद मिला मंदिर कार्तिक महादेव का, हनुमानजी-शिवजी की मूर्तियां कितनी पुरानी पता लगाया जाएगा, कार्बन डेटिंग की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details