मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM आवास में चल रहे कबाड़खाने में मिला बम, नर्मदापुरम से बुलाई BDS टीम, अलर्ट पर बैतूल पुलिस - BETUL JUNKYARD BOMB Shell FOUND - BETUL JUNKYARD BOMB SHELL FOUND

बैतूल में पुलिस को चेकिंग के दौरान एक कबाड़खाने में बम के खाली खोके मिलने की सूचना मिली. इस खबर के बाद बैतूल में पुलिस अलर्ट मोड पर है. नर्मदापुरम से एयरफोर्स टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद ही इस बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. परिसर को सील कर दिया गया है.

BETUL JUNKYARD BOMB Shell FOUND
PM आवास में चल रहे कबाड़खाने में मिला बम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 4:42 PM IST

बैतूल:स्वतंत्रता दिवस और मुख्यमंत्री के जिले में आगमन को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बैतूल में जिंदा बम और बम के खाली खोके मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर कबाड़ी के पूरे परिसर को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस ने नर्मदापुरम से बम निरोधक दस्ताकी टीम को बुलाया. आमला एयरफोर्स से भी टीम को बुलाया गया. दोनों ही टीम बम के विषय में जानकारी देगी उसके बाद ही मिले सेल के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. पुलिस ने आसपास के मकान भी खाली करा लिए हैं.

PM आवास में चल रहे कबाड़खाने में मिला बम (ETV Bharat)

बीडीएस और एयरफोर्स की टीम करेगी जांच

एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बतायाकि 'कोतवाली पुलिस स्वतंत्रता दिवस और मुख्यमंत्री के दौरे लेकर सघन चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान कबाड़ी के पास से कुछ लाइव सेल मिले हैं. इनकी जांच करने के लिए होशंगाबाद से (बम निरोधक दस्ता) बीडीएस टीम (Bomb Disposal Squad) को बुलाया गया है. इसके साथ ही एयरफोर्स से टीम को बुलाया गया है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मामला संवेदनशील है, जांच की जा रही है. एएसपी जोशी ने बताया कि पूरे परिसर को सील कर दिया गया है और आसपास के मकान भी खाली करवा दिए गए हैं.'

कबाड़खाने में मिला बम (ETV Bharat)

पीएम आवास में चल रहा कबाड़खान

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के गांधी वार्ड के लोहा पुलिया के पास स्थित खंजनपुर में नईम कुरैशी के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में यह कबाड़खाना संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब सर्चिंग की तो यहां 12 से 15 बम मिले हैं. एएसपी कमला जोशी ने बताया कि 'जो बम मिले हैं, इनमें से कुछ लाइव सेल भी हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि कबाड़ी नईम कुरैशी के पूरे परिसर को सील कर दिया गया है.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, 18 लाख के स्पेशल बम सूट का देखें कमाल

आतंकियों की गीदड़ भभकी, 15 अगस्त को इंदौर आईआईटी कैंपस के स्कूल को बम से उड़ा देंगे

वसीम और शाहरुख ने बेचे थे यह सेल

पुलिस ने नईम कुरैशी के बेटे आकिब कुरैशी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. आकिब भी कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करता है. घटना को लेकर नईम कुरैशी का कहना है कि 'दो दिन पहले इंदिरा वार्ड बैतूल निवासी वसीम और शाहरुख तीन बोरी में कबाड़ लेकर आए थे और लोहा बोलकर बेचा था. नईम कुरैशी का कहना है कि यह दोनों पहले भी कबाड़ बेच चुके हैं. इसलिए उनसे इसे लोहा समझकर ही लिया था, लेकिन मालूम नहीं था कि ये बम है.'

Last Updated : Aug 9, 2024, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details