हाथी प्रभावित गांवों के चारों तरफ फेंसिंग, भूमि नामांतरण की प्रक्रिया ग्राम सभा में, बलरामपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मांग - Gondwana Ganatantra Party
Balrampur Gondwana Ganatantra Party बलरामपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी कई मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. पार्टी के संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में कई समस्याएं है जिन्हें दूर नहीं किया जा रहा है.
बलरामपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का ज्ञापन (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलरामपुर: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जनसमस्याओं और मांगों को लेकर जिले के संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.इस ज्ञापन में क्षेत्र में हाथियों की समस्या से निजात दिलाने, फौती नामांतरण की प्रकिया ग्राम सभा के माध्यम से कराए जाने के साथ ही भाला नहर निर्माण में किसानों की भूमि का मुआवजा राशि बांटने सहित कई मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने आवेदन में बलरामपुर के सखी सेंटर पर भी आरोप लगाया.
बलरामपुर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की डिमांड (ETV Bharat Chhattisgarh)
हाथी प्रभावित क्षेत्र में गांवों के चारों तरफ बनाई जाए फेंसिंग:गोंडवाना पार्टी के संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष दयाशंकर मरकाम ने बताया कि बलरामपुर का पूरा क्षेत्र हाथियों के आतंक से परेशान है. खेतों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. बावजूद इसके हाथी प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिल रहा है. मरकाम ने हाथी विचरण क्षेत्र के गांवों में फेंसिंग कर गांव वालों को सुरक्षा देने की मांग शासन प्रशासन से की.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्ट्रेट (ETV Bharat Chhattisgarh)
भूमि नामांतरण की प्रक्रिया ग्राम सभा के जरिए करने की मांग:गोंडवाना पार्टी के ज्ञापन में भूमि नामांतरण की प्रक्रिया ग्राम सभा से करने का भी जिक्र किया. दयाशंकर मरकाम ने बताया कि भूमि नामांतरण की प्रक्रिया ग्राम सभा के जरिए होनी चाहिए. ग्राम सभा के माध्यम से दोनों पक्षों को उपस्थित कराते हुए प्रस्तावित कराकर नामांतरण किया जाए. इससे किसी भी पक्ष का नुकसान नहीं होगा.
बलरामपुर सखी सेंटर पर आरोप:गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मांगों को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में यह भी लिखा है कि गोंडवाना समाज की लड़की और एक अन्य समाज के लड़के को बलरामपुर सखी सेंटर के द्वारा बुलाया गया था. इससे लड़की के माता-पिता काफी परेशान हैं. सखी सेंटर को नोटिस भेजा गया कि उसके माता-पिता को बेटी से मुलाकात कराई जाए लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी है. जीजीपी ने 15 दिनों के अंदर लड़की और उसके माता पिता से मुलाकात नहीं कराने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.