उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने दांत से काट डाली पत्नी की नाक; शिव बारात में गए बच्चों को बुलाने गई थी महिला - BAHRAICH HUSBAND WIFE DISPUTE

पुलिस ने महिला को पति के चंगुल से छुड़ाया, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज.

घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 12:54 PM IST

बहराइच :पति ने दांत से पत्नी की नाक काट डाली. इससे नाक का काफी हिस्सा चेहरे से पूरी तरह अलग हो गया. पुलिस ने बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया. घायल महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. महिला ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है.

पति ने काट ली पत्नी की नाक. (Video Credit; ETV Bharat)

कैसरगंज इलाके के देवलखा गांव के रहने वाले संदीप कुमार के बच्चे महाशिवरात्रि पर देवलखा चौराहे पर शिव बारात देखने गए थे. बुधवार की रात उनकी मां सरोज कुमारी उन्हें बुलाने के लिए बारात में पहुंच गई. वह बच्चों से घर चलने के लिए कह रही थी. इस बीच पति संदीप भी पहुंच गया. किसी बात को लेकर भीड़ के बीच दोनों में विवाद हो गया.

दोनों झगड़ने लगे. पति ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. जमकर लात-घूंसे बरसाए. इसके बाद सरोज कुमारी के नाक का आधे से ज्यादा हिस्सा दांत से काटकर अलग कर दिया. शोर सुनकर शिव बारात में मौजूद पुलिस ने किसी तरह महिला को उसके पति के चंगुल से छुड़ाया.

घायल सरोज कुमारी ने बताया कि पति ने दांत से काट लिया. बच्चे शिव विवाह में गए थे. हम उन्हें बुलाने गए थे. एक लोग और हमार साथ थे. देवलखा चौराहे पर पुलिस भी मौजूद थी. वहां पति पहुंच गया. मेरे बाल पकड़े. फिर दांत से नाक काट ली. इसके बाद पुलिस पहुंची. पुलिस ने पति को पीटा. इसके बाद उसने मुझे छोड़ा.

पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया. बहराइच के मेडिकल कॉलेज में घायल सरोज कुमारी का इलाज चल रहा है. कैसरगंज थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल महिला ने अभी तहरीर नहीं दी है. तहरीर आने पर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :शराबी पति ने दांत से काट दी पत्नी की नाक, महिला ने लिखाया मुकदमा, बोली- उनका भी यही हाल किया जाए

यह भी पढ़ें :युवक ने ब्लेड से पत्नी की नाक काटी, बेटी को फंदे पर लटकाया, फिर कर ली आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details