बहराइच :पति ने दांत से पत्नी की नाक काट डाली. इससे नाक का काफी हिस्सा चेहरे से पूरी तरह अलग हो गया. पुलिस ने बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया. घायल महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. महिला ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है.
कैसरगंज इलाके के देवलखा गांव के रहने वाले संदीप कुमार के बच्चे महाशिवरात्रि पर देवलखा चौराहे पर शिव बारात देखने गए थे. बुधवार की रात उनकी मां सरोज कुमारी उन्हें बुलाने के लिए बारात में पहुंच गई. वह बच्चों से घर चलने के लिए कह रही थी. इस बीच पति संदीप भी पहुंच गया. किसी बात को लेकर भीड़ के बीच दोनों में विवाद हो गया.
दोनों झगड़ने लगे. पति ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. जमकर लात-घूंसे बरसाए. इसके बाद सरोज कुमारी के नाक का आधे से ज्यादा हिस्सा दांत से काटकर अलग कर दिया. शोर सुनकर शिव बारात में मौजूद पुलिस ने किसी तरह महिला को उसके पति के चंगुल से छुड़ाया.