बगहा: बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नदी थाना की पुलिस ने एक महिला के दफनाए गए शव को खोज निकाला. पुलिस ने दियारा इलाके से डॉग स्क्वायड की मददसे शव को बरामद किया. शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप: वहीं, मौके पर मौजूद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा कि मायके वालों ने पुलिस को इस संबध में आवेदन भी दिया था. महिला महाशिवरात्रि पर्व के दिन से ही गायब थी. लिहाजा सूचना के बाद से ही पुलिस लगातार शव को खोज रही थी.
ससुराल वालों ने मार कर दफना:मृत महिला बेतिया के झखरा गांव अंतर्गत जगदीशपुर की रहने वाली मैना देवी थी. दो साल पहले ही उसकी शादी नदी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी दिनेश चौधरी से हुई थी. इसी बीच महाशिवरात्रि पर्व के दिन मायके वालों को सूचना मिली की उनके बिटिया को ससुराल वालों ने मार कर दफना दिया है, जिसके बाद मायके वालों ने शव की काफी खोजबीन की. जब बेटी का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
"मेरे बहन की शादी दो साल पूर्व हुई थी. ससुराल वालों द्वारा दहेज को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच बहन के ससुराल में उनके पहचान वालों ने फोन कर बताया कि आपकी बहन की मृत्यु हो गई है. जब हमारा पूरा परिवार बहन के घर पहुंचा तो बहन नहीं दिखी, जिसके बाद मैंने थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इस बीच देर रात शव को बरामद कर लिया गया." - श्रावण चौधरी, मृत महिला के भाई