सिवान:बिहार के सिवान में छेड़खानी को लेकर दो गांव के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसमें लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसमें एक दरोगा समेत 6 लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के जीबी नहर तरवारा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार और उड़ियान टोला गांव में गुरुवार को खूब ईंट-पत्थर चलने लगे. एक गांव के लोगों का आरोप है की जब भी लड़कियां इस गांव के उधर जाती हैं, तो कुछ लड़के उनपर फब्तियां कसते और छेड़खानी करते हैं.
पुलिस पर कोई कदम नहीं उठाने का आरोप: वहीं लड़कियों ने इस बात को लेकर जब घर आकर शिकायत की तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. तभी जैसे ही दूसरे गांव के लड़के इस गांव में पहुंचे तो यहां के लड़कों ने धावा बोल दिया, उसे मारने-पीटने लगे, देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो गांव आमने सामने हो गए और जमकर ईंट-पत्थर चलने लगें.