रायपुर: रायपुर में खारून नदी के तट पर अमलेश्वर में श्री महाकाल धाम स्थित है. इस पवित्र धाम में ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया है. 6 अप्रैल 2024 को होने वाले इस आयोजन में देश भर के मशहूर ज्योतिष शास्त्री, वास्तु शास्त्री, आचार्य महामंडलेश्वर और महंत पहुंचेंगे. आयोजकों की तरफ से यह बताया गया है कि इस सम्मेलन में ज्योतिष शास्त्री लोगों की मुफ्त में कुंडली बनाएंगे और ज्योतिष परामर्श देंगे. इस सम्मेलन में 150 से अधिक ज्योतिषी शामिल होंगे. इसलिए यह सम्मेलन बेहद विशेष माना जा रहा है.
श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के प्रमुख ने दी जानकारी: अमलेश्वर के श्री महाकाल धाम प्रमुख और ज्योतिष शास्त्री पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में कई नामी पंडित, वास्तुशास्त्री और आचार्य महामंडलेश्वर हिस्सा लेंगे. इसमें कई महंत भी आएंगे. इस दौरान लोगों की समस्याओं और ज्योतिषीय पहलुओं का समाधान मुफ्त में किया जाएगा.
"वेदस्य निर्मलं चक्षुर्ज्योतिश्शास्त्रमनुत्तमम्, यथा शिखा मयूराणां नागानां मणयो यथा. अर्थात जिस प्रकार मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, उसी प्रकार सभी वेदांगशास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है. हमेशा से गणित और ज्योतिष समानार्थी शब्द थे. लेकिन कालांतर में कुछ लोगों ने ज्योतिष को अंधविश्वास से जोड़ दिया.": पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी, ज्योतिष एवं वास्तुविद