पंचकूला: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा 7 अगस्त 2024 को निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को अब दोबारा शुरू किया गया है. अब इस भर्ती के लिए आवेदन की समय सीमा 1 मार्च से 15 मार्च 2025 है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. 10वीं तक हिंदी/संस्कृत की पढ़ाई की हो. उम्मीदवारों की यूजीसी NET/SLET/SET परीक्षा क्वालिफाई होना आवश्यक है.
आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
फीस और वेतन: सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये. हरियाणा की रिजर्व कैटेगरी के लिए 250 रुपये. सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 250 रुपये. दिव्यांगों के लिए निशुल्क. वेतन 57,700-1,82,400 रुपये मासिक.