उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया अतीक-अशरफ के गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा, जमीन कब्जा करने के आरोप में साले जैद मास्टर पर FIR - Ashraf brother in law Zaid Master - ASHRAF BROTHER IN LAW ZAID MASTER

प्रयागराज में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ (Mafia Atiq Ahmed henchmen) के साले जैद मास्टर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है.

माफिया अतीक अहमद व अशरफ (फाइल फोटो)
माफिया अतीक अहमद व अशरफ (फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 6:11 PM IST

प्रयागराज :माफिया अतीक अहमद व अशरफ की मौत के बाद लगातार इनके करीबियों और गुर्गों पर शिकंजा कसा जा रहा है. पुलिस व प्रशासन अवैध कब्जों को मुक्त कराने के साथ-साथ की गुर्गों की संपत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई कर रहा है. इसके तहत पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साले जैद मास्टर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जैद मास्टर व साथियों पर FIR (फोटो क्रडिट : ETV Bharat)

प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा इलाके में रहने वाले इश्तियाक अहमद का आरोप है कि माफिया के रिश्तेदार बीते दस वर्षों से ज्यादा समय से उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा किए हुए है. आरोप है कि उनके परिवार की हटवा उपरहार में स्थित पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. दस साल से ज्यादा समय पहले अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साले जैद मास्टर के साथ ही झुर्री, सैफी और सिबली के खिलाफ डरा धमकाकर गुंडई के बल पर उसकी जमीन का कब्जा जमा लिया था.

पीड़ित ने जब दबंगों से अपनी जमीन छोड़ने की गुहार लगाई तो उन लोगों ने उसे मारापीटा था. आरोप है कि धमकाने के साथ-साथ जान से मारने के लिए उन पर गोलियां भी चलाईं थीं. बीती 13 मई को एक बार फिर से वो ट्रैक्टर से गए थे तो सैफी और उसके एक अज्ञात साथी ने धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही सैफी ने तमंचा से फायर कर दिया, जिससे पीड़ित बाल-बाल बच गया.

पीड़ित इश्तियाक अहमद ने आरोप लगाते हुए अतीक अहमद के रिश्तेदार समेत अन्य दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उसका कहना वर्षों से दबंगों के आतंक की वजह से जुल्म और अत्याचार सह रहा था. लेकिन, अब उसने पुलिस से शिकायत दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं, पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

140 से अधिक थी गैंग मेंबर की संख्या :माफिया अतीक अहमद का गैंग आईएस 227 के नाम से दर्ज है, जिसमें गैंग मेंबर की संख्या 140 से अधिक थी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद वारदात में शामिल और अतीक गैंग के दूसरे सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. साल भर में अतीक गैंग से जुड़े 50 से अधिक सक्रिय बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने माफिया और उसके गुर्गों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने के साथ ही काली कमाई से अर्जित की गई तमाम प्रॉपर्टी को कुर्क करने की कार्रवाई की है.

इसके साथ ही अतीक गैंग के उन शूटरों की तलाश की जा रही है जो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हैं और उन पर 5-5 लाख के इनाम घोषित है. साथ ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अशरफ की पत्नी जैनब और माफिया की बहन आयशा नूरी की तलाश की जा रही है. इसमें शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित है, जबकि अशरफ की पत्नी जैनब पर 25 हजार का इनाम घोषित है. वहीं, अतीक अहमद के सहयोगी गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की पिछले साल पुलिस ने की थी.

यह भी पढ़ें : अतीक कब्रिस्तान में दो गज जमीन देने की देता था धमकी, डरकर लोग करा देते थे रजिस्ट्री, 4 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

यह भी पढ़ें : उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के गुर्गे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर हुई कुर्की, पांच लाख का है इनामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details