प्रयागराज :माफिया अतीक अहमद व अशरफ की मौत के बाद लगातार इनके करीबियों और गुर्गों पर शिकंजा कसा जा रहा है. पुलिस व प्रशासन अवैध कब्जों को मुक्त कराने के साथ-साथ की गुर्गों की संपत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई कर रहा है. इसके तहत पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साले जैद मास्टर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा इलाके में रहने वाले इश्तियाक अहमद का आरोप है कि माफिया के रिश्तेदार बीते दस वर्षों से ज्यादा समय से उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा किए हुए है. आरोप है कि उनके परिवार की हटवा उपरहार में स्थित पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. दस साल से ज्यादा समय पहले अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साले जैद मास्टर के साथ ही झुर्री, सैफी और सिबली के खिलाफ डरा धमकाकर गुंडई के बल पर उसकी जमीन का कब्जा जमा लिया था.
पीड़ित ने जब दबंगों से अपनी जमीन छोड़ने की गुहार लगाई तो उन लोगों ने उसे मारापीटा था. आरोप है कि धमकाने के साथ-साथ जान से मारने के लिए उन पर गोलियां भी चलाईं थीं. बीती 13 मई को एक बार फिर से वो ट्रैक्टर से गए थे तो सैफी और उसके एक अज्ञात साथी ने धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही सैफी ने तमंचा से फायर कर दिया, जिससे पीड़ित बाल-बाल बच गया.
पीड़ित इश्तियाक अहमद ने आरोप लगाते हुए अतीक अहमद के रिश्तेदार समेत अन्य दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उसका कहना वर्षों से दबंगों के आतंक की वजह से जुल्म और अत्याचार सह रहा था. लेकिन, अब उसने पुलिस से शिकायत दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं, पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.