उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में मेडिकल स्टोर पर ANTF का छापा, बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स दवाइयां बरामद - HARIDWAR ANTF RAID

ANTF, ज्वालापुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

HARIDWAR ANTF RAID
हरिद्वार में ANTF का छापा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2025, 11:16 AM IST

हरिद्वार: शहर के ज्वालापुर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक की दुकान पर ANTF (Anti-Narcotics Task Force) टीम ने छापा मारा है. ज्वालापुर पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मारे गए छापे बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गई हैं. मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

हरिद्वार में एएनटीएफ का छापा: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स, ड्रग इंस्पेक्टर और ज्वालापुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ज्वालापुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया है. इस संयुक्त अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की गईं. टीम ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों की जांच की और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया.

हरिद्वार के ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर पर छापा (Photo- ETV Bharat)

ये नशीली दवाइयां हुईं बरामद: अधिकारियों के अनुसार, स्टोर से अल्प्राजोलम (Alprazolam), ट्रामाडोल (Tramadol), ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन (Buprenorphine Injection), लॉराजेपाम (Lorazepam) और कोडीन सिरप (Codeine Syrup) भारी मात्रा में ज़ब्त किए गए. ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि-

बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स दवाइयां बरामद (Photo- ETV Bharat)

जिलेभर में अवैध रूप से और बिना डॉक्टर की सलाह के बिक रही Narcotic और Psychotropic दवाइयों पर सख्त नजर रखी जा रही है. अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर्स और नशीली दवाओं की बिक्री करने वाले विक्रेताओं को किसी भी सूरत में माफ नहीं जाएगा. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार ऐसे मामलों में छापेमारी की जा रही है. आगे भी पुलिस, नारकोटिक्स टीम तथा ड्रग विभाग के संयुक्त अभियान जारी रहेंगे.
-अनीता भारती, ड्रग इंस्पेक्टर, हरिद्वार-

इसके साथ ही जिला प्रशासन और ड्रग विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि समाज को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके.

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती (Photo- ETV Bharat)
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details