रुड़की: मंगलौर अंकित हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे मास्टमाइंड से बुधवार 26 फरवरी देर शाम को पुलिस की रुड़की में मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने अपने आप को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की तरफ से भी आरोपी की फायरिंग की जवाब दिया गया. इस दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लग गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
तांसिपुर गांव में हुई मुठभेड़: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांसिपुर गांव में हुई. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. गोली लगने से घायल हुए आरोपी को पुलिस ने रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
भागने की फिराक में थे आरोपी:बताया जा रहा है कि मंगलौर कोतवाली पुलिस बुधवार रात को कावड़ पटरी पर गश्त कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि झबीरन गांव में बीते दिनों हुए अंकित हत्याकांड का मुख्य आरोपी रोहित पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरड़ी मंगलौर इसी इलाके में है और जल्द ही वो भागने वाला है.
आरोपी ने पुलिस की फायरिंग: पुलिस ने देरी किए बिना रोहित को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी कर रोहित को तांसिपुर गांव में रोकने का प्रयास किया तो उसने खेतों में छुपते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी. रोहित की फायरिंग के कारण पहली बार तो पुलिस पीछे हट गई, लेकिन पुलिस ने जब दोबार रोहित को पकड़ने की कोशिश की तो वो फायरिंग करने हुए भागने लगा.