उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शेयर बाजार में गिरावट पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा; बीमा सेक्टर में 100% विदेशी निवेश पर उठाए सवाल - AKHILESH YADAV

अखिलेश यादव ने ‘भारत के बीमाधारकों’ के नाम खुला खत लिखा है. आरोप लगाया कि सरकार आम नागरिकों को ‘नागरिक’ नहीं बल्कि ‘ग्राहक’ समझती है.

Etv Bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 2:33 PM IST

लखनऊ: शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. एक सप्ताह के भीतर लगातार तीसरी बार अखिलेश ने शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है. इस बार उन्होंने ‘भारत के बीमाधारकों’ के नाम खुला खत लिखकर बीमा क्षेत्र में 100% विदेशी निवेश की नीति पर सवाल उठाए हैं.

व्यावसायिक मानसिकता वाली है भाजपा सरकार: अखिलेश यादव ने अपने खत में लिखा कि भाजपा सरकार की नीति जनकल्याण से ज्यादा व्यावसायिक मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम नागरिकों को ‘नागरिक’ नहीं बल्कि ‘ग्राहक’ समझती है.

उन्होंने कहा कि बीमा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को 100% निवेश की छूट देना देश के बीमाधारकों को सीधे जोखिम में डालने जैसा है. अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उतार-चढ़ाव के दौरान विदेशी कंपनियों की जवाबदेही कैसे तय होगी, इस पर भी अखिलेश ने सवाल खड़े किए हैं.

चंदा वसूली के लिए नहीं बढ़ना चाहिए प्रीमियम: अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार को यह गारंटी देनी चाहिए कि विदेशी कंपनियों से चंदा वसूली के बदले बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. उन्होंने बीमा प्रीमियम पर लगाए गए टैक्स को हटाने की मांग करते हुए कहा कि जनता की जेब पर डाका डालने का काम भाजपा सरकार बंद करे.

जनकल्याण से सरोकार नहीं भाजपा को: सपा अध्यक्ष ने लिखा कि सरकार का काम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा देना है, ना कि बीमा के नाम पर जनता से टैक्स वसूलना. उन्होंने सवाल किया कि अगर सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल है, तो उसका खामियाजा जनता क्यों भुगते?

बीमा धारकों को चेताया: अखिलेश यादव ने देश के बीमाधारकों से अपील की है कि वे भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल करें और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं. खत के अंत में उन्होंने लिखा, "भाजपा की सबसे बड़ी कमी यही है कि वो देश की जनता को ‘नागरिक’ नहीं, ‘ग्राहक’ समझती है. भाजपा की सोच व्यावसायिक है, इसीलिए वो ‘लाभ’ के बारे में सोचती है, जनकल्याण के बारे में नहीं।"

शेयर बाजार में जारी है गिरावट:बीते दिनों भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःयूपी में निकली डॉक्टरों की भर्ती; SGPGI के 23 विभागों में कल होगा वॉक इन इंटरव्यू, तुरंत मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details