बलौदाबाजार:भारतीय वायु सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से 25 नवंबर से 29 नवंबर तक जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में करियर गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य युवाओं को वायु सेना भर्ती प्रक्रिया उपलब्ध पदों, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना है. जो भी युवा एयरफोर्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं.
पांच दिन का ये कार्यक्रम रहेगा जो बलौदाबाजार के अलग शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होगा.
25 नवंबर 2024:
शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय बलौदाबाजार - सुबह 11 बजे से 1 बजे तक
शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार - सुबह 11 बजे से 1 बजे तक
शासकीय जी.एन.ए. महाविद्यालय भाटापारा- दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक
नवीन विधि महाविद्यालय भाटापारा - दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक
शासकीय आईटीआई देवरी भाटापारा- दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक
26 नवंबर 2024:
शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय सिमगा - सुबह 11 बजे से 1 बजे तक (आईटीआई सिमगा भी भाग लेंगे)
आईटीआई हथबंद - दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक
27 नवंबर 2024:
शासकीय दौलत शर्मा महाविद्यालय कसडोल - सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक
आईटीआई असनींद - दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक
शासकीय महाविद्यालय लवन - दोपहर 3.30 बजे से 5 बजे तक
28 नवंबर 2024:
शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी- सुबह 11 बजे से 1 बजे तक
शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन - दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक
29 नवंबर 2024:
शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान - सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक
आईटीआई सकरी बलौदाबाजार- दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक
रोजगार कार्यालय से ले सकते हैं जानकारी: इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को वायु सेना भर्ती के विभिन्न पहलुओं जैसे शारीरिक परीक्षा, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और वायु सेना में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इसके अतिरिक्त, छात्र-छात्राएं इस मार्गदर्शन कार्यक्रम के दौरान वायु सेना भर्ती कार्यालय से सीधे संवाद कर सकते हैं और उनके सवालों का समाधान पा सकते हैं. करियर मार्गदर्शन से संबंधित और ज्यादा जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं, या फोन नंबर 07727299443 पर भी जानकारी ले सकते हैं. यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो वायु सेना में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं.