करनाल:हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा गुरुवार को करनाल में महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर पहुंचे. जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया. यहां उन्होंने 6 दिसंबर को किसानों के दिल्ली कूच करने पर कहा कि मुद्दा तीन कृषि कानूनों का नहीं, बल्कि एमएसपी का है. देश में हरियाणा इकलौता ऐसा राज्य है जो धान, गेहूं समेत 24 फसलों पर एमएसपी देता है.
'हरियाणा में एमएसपी पर खरीदी जाती है फसलें': वहीं, कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे देश में 28 राज्य हैं, जिसमें हरियाणा भी है. हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी है और राज्य में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है. केंद्र सरकार भी एमएसपी पर खरीदी है और राज्य सरकार भी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह अगर बाकी राज्य भी अपने-अपने किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदना शुरू करें, तो देश के किसानों को कोई समस्या नहीं होगी. कृषि मंत्री ने किसानों से आह्वान किया है कि मशरूम और अन्य सब्जियां उगाकर भी मुनाफा कमाएं और प्रदेश का नाम रोशन करें.