देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पिछले महीने हुई कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को एनुअल प्रोग्राम को लेकर कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आज कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित अपने कैंप कार्यालय में उद्यान विभाग द्वारा तैयार विभिन्न औद्यानिक निवेशों की गुणवत्ता युक्त आपूर्ति के लिए कैलेंडर का अनावरण किया है. साथ ही अधिकारियों को कैलेंडर के अनुरूप कार्य करने और ब्लॉक स्तर तक कैलेंडर का होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं.
औद्यानिक निवेशों की गुणवत्तायुक्त आपूर्ति के लिए कैलेंडर:कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस वार्षिक कार्य समय सारिणी (वार्षिक कार्य कैलेंडर) के अनावरण के बाद किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त निवेशों की आपूर्ति की जा सकेगी. जिससे प्रदेश में औद्यानिकी के विकास के साथ-साथ कृषकों की आय में गुणात्मक वृद्धि में भी सहयोग प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि बीज किसानों की आत्मा होती है, किसानों को पौधे, बीज और पेस्टीसाइड्स समय पर उपलब्ध हों, इसके लिए यह वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. निश्चित तौर पर इससे किसानों को बीज, पौध, खाद और दवाइयां समय पर उपलब्ध होंगी.