नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम तेजी से बदल रहा है. गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिन में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई. वहीं अधिकतम तापमान 25-17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद शुक्रवार को बारिश होने के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
इससे पहले बुधवार को तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़त देखी गई. इस दौरान अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जो कि इस सीजन का अधिकतम तापमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. इस दौरान हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.