लखनऊ :अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. माना जा रहा है कि पूरे देश के माहौल को देखते हुए लोकसभा चुनाव तय समय से डेढ़ महीना पहले ही हो सकते हैं. यूपी में भारतीय जनता पार्टी को इसी हिसाब से तैयारी करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने टिकट भी जल्द घोषित कर सकती है. आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी अपने टिकट अन्य पार्टियों के मुकाबले काफी देर से बांटती है. मगर इस बार पूरी तैयारी है कि भाजपा अपने टिकट सबसे पहले घोषित कर देगी. भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान इस बार चुनाव प्रभारी की घोषणा होने से पहले ही की जा रही है. इससे चुनाव की घोषणा जल्द घोषित होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
15 फरवरी तक घोषित हो सकती है तारीख :आमतौर से लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पिछले कुछ बार से 10 से 15 मार्च के बीच होती रही है. मार्च अप्रैल और मई में चुनाव अभियान चुनाव आयोग द्वारा चलाया जाता है. लोकसभा चुनाव 5 से 7 चरणों में आयोजित किया जाता है. यह कार्रवाई करीब लगभग ढाई महीने में पूरी हो जाती है. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पद्धति सूत्रों ने बताया है कि पार्टी को यह संकेत मिला है कि इस बार लोकसभा चुनाव की तारीख 15 फरवरी तक घोषित की जा सकती है. मुख्य रूप से चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 मार्च के बाद होगा. इससे राज्यों के बोर्ड के एग्जाम प्रभावित नहीं होंगे. मगर इस बीच में पार्टियों को रैलियां और तैयारी करने का पूरा मौका मिल सकता है.