लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला दारोगा पर हमला करने वाले आरोपी भानु प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मडियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि महिला दारोगा मंजूलता श्रीवास्तव पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी भानु प्रताप सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह था पूरा मामला :मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी भानु प्रताप सिंह स्नेहीनगर में स्थित विनय कुमार शुक्ला के मकान में वर्ष 2012 से किराए पर रह रहा है. मकान मालिक व किराएदार के बीच में मकान खाली करने को लेकर पिछले लंबे समय से विवाद है. किराएदारी को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है. इसी बीच बुधवार को विनय कुमार शुक्ला व भानु प्रताप सिंह के बीच मकान खाली करने को लेकर विवाद होने लगा. इस दौरान विनय कुमार शुक्ला के भाई अजय कुमार अपनी मित्र मंजू लता के साथ मौके पर पहुंच गये. इस दौरान झगड़ा बढ़ने से किराएदार भानु प्रताप सिंह ने महिला मंजूलता श्रीवास्तव पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. महिला दारोगा वर्तमान में कानपुर में तैनात है.
वहीं इस मामले में आरोपी का कहना है कि महिला दारोगा अपने साथियों के साथ मिलकर उसके कमरे में घुस गई थीं, जिसके बाद वह वहां से भागने की कोशिश करने लगीं. इस दौरान महिला दारोगा गिर गईं. जिससे उनके सिर पर चोट आई है.
यह भी पढ़ें : वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला; वन दारोगा समेत तीन लोग घायल, बंदूक लूट ले गये तस्कर - FIROZABAD NEWS