जयपुर.राजस्थान में लोगों को भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है. प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. प्री-मानसून की गतिविधियां 19 जून से लेकर 22 जून के बीच होने के आसार हैं. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 18 जून के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.
फिलहाल मौसम से जुड़ी गतिविधियां गुजरात में सीमित है, पर प्रदेश में जारी उष्ण लहर के कारण अब मानसून के अनुकूल माहौल बन रहा है, लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि जल्द प्री मानसून की बौछारों से प्रदेश वासियों को तपती दोपहरी से राहत मिलेगी. मानसून को लेकर इस बार का अनुमान है कि यह राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी झालावाड़ के रास्ते से दाखिल होगा.