बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर पटना में 6 युवक गंगा में डूबे, तीन का शव मिला, तीन की तलाश जारी - YOUTHS DROWN IN GANGA

पटना के गंगा नदी में महाशिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा हुआ. गंगा नदी में नहाने गए 6 युवक डूब गए. पढ़ें पूरी खबर

गंगा में उतरी एसडीआरएफ की टीम
गंगा में उतरी एसडीआरएफ की टीम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2025, 11:01 PM IST

पटनाःराजधानी पटना में महाशिवरात्रि के दिनगंगा नदी में स्नान करने आए 6 युवक डूब गए. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. घटना पटना के गांधी मैदान थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट घाट की है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम ने तीन युवकों को शव बाहर निकाल लिया है, बाकी युवकों की तलाश जारी है.

पटना में छह युवक डूबे:बताया जा रहा है कि कृष्णा निवास लॉज के छह लड़के विशाल, सचिन, अभिषेक, राजीव, गोलू और आशीष सभी गंगा नदी में वॉलीबॉल खेल रहे थे. तभी बगल में नहा रहे तीन बच्चे उस खेल में शामिल हो गए. इसी बीच कृष्णा निवास लॉज के विशाल डूबने लगा. फिर एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी छह लोग डूब गए.

घटनास्थल पर पहुंची पटना पुलिस (ETV Bharat)

तीन युवकों का शव बरामद:वहीं, जब एक नाव वाले ने देखा कि सभी युवक डूब रहे हैं तो नाव वाले ने बांस फेंककर आशीष और सचिन को बचा लिया. बताया जा रहा है कि बाकी छह युवक गंगा में समा गए. 3 घंटे के खोजबीन के बाद 2 डेड बॉडी को बाहर निकला गया, फिर देर शाम गोविंदा का भी डेड बॉडी बरामद किया गया. वहीं, तीन युवकों को खोजबीन में जारी है.

तीन युवक लापता:स्थानीय रेहान के पिता ने बताया कि मेरा बेटा बिना किसी को सूचना दिए अपने तीन दोस्तों के साथ आया था, लेकिन करीब नौ बजे फोन आता है कि आपका बेटा गंगा में डूब गया है. मैं भागे भागे आया तो पता चला कि कुल छह लोग डूबे हैं, जिसमें ती का शव निकल गया है. बाकी तीन अभी भी गंगा में लापता हैं.

"कलेक्ट्रेट घाट पर पांच से छह बच्चे स्नान करने आए थे. जिसमें कई बच्चे गंगा नदी में डूब गए हैं. हालांकि लगातार एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन जारी है. वहीं मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौजूद है और लगातार खोजबीन की जा रही है. हालांकि ती बच्चे का बॉडी बरामद भी किया गया है."- प्रकाश, डीएसपी टाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details