हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढालपुर अस्पताल में महिला सुरक्षा कर्मी के साथ गाली गलौज, पुलिस में मामला दर्ज - misbehave with security guard

जिला मुख्यालय ढालपुर अस्पताल में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी के साथ गाली गलौज करने का ममला सामने आया है.महिला सुरक्षा कर्मी के साथ हुए इस मामले को लेकर ढालपुर में सभी सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल के बाहर धरना भी दिया. अस्पताल में तैनात सभी सुरक्षा कर्मी धरने के दौरान एक साथ नजर आए. मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी जानकारी ली.

misbehave with security guard
ढालपुर अस्पताल में महिला सुरक्षा कर्मी के साथ गाली गलौज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 10:09 PM IST

ढालपुर अस्पताल में महिला सुरक्षा कर्मी के साथ गाली गलौज (ईटीवी भारत)

कल्लू:जिला मुख्यालय ढालपुर अस्पताल में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी के साथ गाली गलौज करने का ममला सामने आया है. मरीज के साथ आए तीमादार पर सुरक्षा कर्मी के साथ गाली गलौज करने के आरोप लगे हैं. वहीं, अब अस्पताल प्रबंधन ने भी आरोपी के खिलाफ कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस की टीम महिला सुरक्षा कर्मी के बयान दर्ज कर रही है और आरोपी के खिलाफ ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, महिला सुरक्षा कर्मी के साथ हुए इस मामले को लेकर ढालपुर में सभी सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल के बाहर धरना भी दिया. अस्पताल में तैनात सभी सुरक्षा कर्मी धरने के दौरान एक साथ नजर आए. मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरी जानकारी ली. इसके अलावा कुल्लू पुलिस को सूचित किया गया और अब पुलिस के ने भी अस्पताल में पहुंचकर कानूनी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार महिला सुरक्षाकर्मी जब अस्पताल में अपनी ड्यूटी कर रही थी. इस दौरान मरीज के साथ आया तीमारदार उसके साथ बिना कारण से बहस करने लगा. इतना ही नहीं थोड़ी देर के बाद आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दिया और महिला को जान से मारने की धमकी भी दी. ऐसे में महिला सुरक्षा कर्मी ने तुरंत साथ काम कर रहे अन्य सुरक्षा कर्मियों को इसकी जानकारी दी और अस्पताल प्रबंधन को भी इस बारे सूचना दी गई.

चिकित्सा अधीक्षक ने की मामले की पुष्टि

ढालपुर अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार देख रहे डॉक्टर नरेश ने बताया कि महिला सुरक्षा कर्मी के साथ गाली गलौज का मामला सामने आया है और अस्पताल प्रबंधन ने इस वाले कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं उन्होंने पुलिस से भी आग्रह किया है कि वह इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई करें, ताकि अस्पताल में शांति व्यवस्था भंग ना हो सके.

ये भी पढ़ें: मानसून की दस्तक से पहले दहशत में 3 गांवों के लोग, यहां हर साल बरसात में मचती है तबाही, 1978 से ग्रामीण लगा रहे गुहार

Last Updated : Jun 20, 2024, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details