उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब्दुल्ला आजम रामपुर कोर्ट में पेश हुए; 35 मामलों में लगाई हाजिरी, दो दिन पहले जेल से हुए हैं रिहा - RAMPUR NEWS

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान गुरुवार को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे. हाजिरी लगाने के बाद चले गए.

अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में लगाई हाजिरी.
अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में लगाई हाजिरी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 4:58 PM IST

रामपुर :सपा के पूर्व विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम गुरुवार को दो मुकदमों की सुनवाई के मामले में कोर्ट में पेश हुए. अदालत से सजायाफ्ता अब्दुल्ला आजम दो दिन पहले ही जमानत पर हरदोई जेल से रिहा हुए हैं.

गुरुवार को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में क्वालिटी बार समेत कई मामलों में सुनवाई होनी थी. बार की हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. अब्दुल्ला ने कोर्ट में करीब 35 मामलों में उपस्थिति दर्ज कराई. इसके बाद कोर्ट से चले गए.

अब्दुल्ला खान के खिलाफ 45 केस थे, सभी में जमानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से बाहर आए. अब्दुल्ला आजम खान के वकील जुबैर अहमद खान ने बताया कि अब्दुल्ला आजम खान के कई मामले चल रहे हैं.

आज 30 से 35 मामले लगे थे. इसी को लेकर अब्दुल्ला कोर्ट में पेश हुए. आजम खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. बार की हड़ताल की वजह से कोई अगली तारीख मिली नहीं है.

यह भी पढ़ें: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला 17 महीने बाद हरदोई जेल से रिहा, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत - ABDULLAH AZAM RELEASE

यह भी पढ़ें: शत्रु संपत्ति मामले में धाराएं बढ़ाने का प्रार्थना पत्र खारिज, अब्दुल्ला आजम की जमानत पर फैसला सुरक्षित - ABDULLAH AZAM ENEMY PROPERTY CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details