गाजीपुर :तीन दिनों की कस्टडी पैरोल खत्म होने पर शनिवार की तड़के 4.38 बजे अब्बास अंसारी को गाजीपुर जिला जेल से कासगंज जिला जेल रवाना कर दिया गया. अब्बास को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया. अब्बास अंसारी मुख्तार के बड़े बेटे हैं. वह मऊ से सुभासपा विधायक हैं. अब्बास को सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने और परिजनों से मिलने के लिए 3 दिनों की कस्टडी पैरोल दी थी.
पैरोल की मंजूरी के बाद अब्बास को 10 अप्रैल को कासगंज से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर लाया गया था. पहले अब्बास को गाजीपुर की जिला जेल में सुबह 8.57 बजे दाखिल कराया गया. उसके बाद शाम करीब 4 बजे अब्बास अंसारी को मोहम्मदाबाद उनके आवास फाटक ले जाया गया. यहां उन्होंने अपने परिजनों से मुलाकात की. अब्बास अपने पिता मुख्तार अंसारी की कालीबाग स्थित कब्र पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने फातिहा पढ़ी.