दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AATS ने ऑटो ल‍िफ्टर गैंग के सरगना को साथी समेत दबोचा, चोरी के 5 वाहन बरामद - Auto Lifter Gang busted NE Delhi

Auto Lifter Gang busted NE Delhi: द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला की AATS टीम ने ऑटो ल‍िफ्टर गैंग के सरगना को साथी समेत गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी के 5 वाहन बरामद किए गए हैं.

ऑटो ल‍िफ्टर गैंग का सरगना साथी सहित गिरफ्तार
ऑटो ल‍िफ्टर गैंग का सरगना साथी सहित गिरफ्तार (Etv bharat reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 5:04 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला की एएटीएस टीम ने ऑटो ल‍िफ्टर गैंग के दो बदमाशों को धर दबोचा है. एंटी ऑटो थेफ्ट स्‍क्‍वॉयड की टीम ने चोरी के 5 वाहन बरामद किए हैं, ज‍िनमें 3 मोटरसाइकिल और 2 स्‍कूटी शाम‍िल हैं. कुख्‍यात वाहन चोरों की पहचान सागर वर्मा उर्फ ​​छंगा (24) और विशाल उर्फ ​​निखिल (27) के रूप में हुई है.

उत्तर-पूर्वी जिले के कई पुलिस थानों में दर्ज वाहन चोरी के 5 मामलों को सुलझाने का दावा भी क‍िया गया है. आरोपी सागर वर्मा आदतन एवं सक्रिय अपराधी है जि‍सके ख‍िलाफ पहले से ही वाहन चोरी, लूटपाट एवं अन्य चोरी के 9 मामले दर्ज हैं.

नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी डॉ. जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि आगामी लोकसभा चुनाव-24 के मद्देनजर और स्‍ट्रीट क्राइम पर पैनी नजर रखने के ल‍िए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस दौरान आरोप‍ियों के बारे में एएटीएस को कुछ गुप्‍त सूचना म‍िली थी. इसके बाद एसीपी/ऑप्स की देखरेख में एएटीएस के चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ के नेतृत्व में एक टीम गठ‍ित की गई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के तिलक नगर के कार शोरूम में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात लोग घायल

टीम को मुखब‍िरों से सूचना म‍िली थी क‍ि दो लोग ब‍िना नंबर प्‍लेट की मोटरसाइक‍िल से गुजरेंगे. इसके बाद पुल‍िस टीम ने कम्‍युन‍िटी सेंटर, अशोक नगर के पास जाल बिछाया और मुखबिर के कहने पर बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर जा रहे दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस की मौजूदगी को भांपकर उन्होंने बाइक की स्‍पीड बढ़ा दी. वह पुल‍िस के चंगुल में आने से बचने को भागने की कोशिश करने लगे. आरोप‍ियों को पकड़ने के लिए पहले से अलर्ट टीम ने उनको भागने का मौका नहीं द‍िया और धरदबोच ल‍िया.

एएटीएस टीम ने आरोप‍ियों की निशानदेही पर दूसरी जगहों पर छापेमारी की और विभिन्न पुलिस थानांतर्गत इलाकों से चोरी क‍िए 4 और दोपहिया वाहन (2 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी) बरामद क‍िए. यह सभी चोरी के वाहन यमुना खादर 3 पुश्ता, न्यू उस्मानपुर और डीडीए फ्लैट्स ज्योति नगर के क्षेत्र से बरामद क‍िए हैं. आगे की पूछताछ में आरोपी सागर वर्मा ने बताया क‍ि वह पहले भी डकैती, स्नैचिंग, चोरी और ऑर्म्‍स एक्‍ट के 9 मामलों में शामिल रहा है. ज्‍योत‍ि नगर थाना पुल‍िस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम के जूनियर इंजीनियर पर सर्जिकल ब्लेड से हमला, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details