नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) अपने दम पर लड़ेगी और जीतेगी. मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं. इसमें गठबंधन का सवाल ही नहीं है. आप और कांग्रेस के बीच किसी भी तरह के गठबंधन की खबरें निराधार हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पिछले तीन विधानसभा चुनाव अपने दम पर जीते हैं और चौथी बार भी जीतेगी. आम आदमी पार्टी अपने काम और अरविंद केजरीवाल के नाम के आधार पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.
उनकी यह टिप्पणी केजरीवाल द्वारा बुधवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार करने के बाद आई. इससे पहले X पर एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा था 'आम आदमी पार्टी दिल्ली में यह चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.' यह बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस और आप दिल्ली चुनाव में गठबंधन के लिए बातचीत के अंतिम चरण में हैं.
भाजपा ने किया जीत का दावा:उधर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी की जीत का दावा करते हुए बुधवार को कहा, अरविंद केजरीवाल की बात पर कौन भरोसा करता है, हम नहीं जानते. अरविंद केजरीवाल और झूठ एक दूसरे के दोस्त हैं. (कांग्रेस-आप) गठबंधन होगा या नहीं, इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है.'
कांग्रेस ने की केजरीवाल से ये मांग: इससे पहले 7 दिसंबर को, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर अरविंद केजरीवाल पर आड़े-हाथों लेते हुए कहा था, केजरीवाल को मुख्यमंत्री आतिशी से उसी तरह इस्तीफा मांगना चाहिए, जिस तरह उन्होंने निर्भया मामले के दौरान पूर्व सीएम शीला दीक्षित से इस्तीफा मांगा था. दिल्ली विधानसभा चुनाव, साल 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है.