नई दिल्ली:मटियाला के AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां इनकम टैक्स की रेड के बाद से ही विधायक भड़के हुए हैं. 50 घंटे तक चली इस रेड के बाद इनकम टैक्स को सिर्फ डेढ़ लाख रुपये कैश और 10 तोला सोना मिला. इस रेड के बाद गुलाब सिंह जब मीडिया के सामने आए तो खुद को रोक नहीं पाये और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां इनकम टैक्स की रेड लगभग 50 घंटे चली इसके बाद विधायक गुलाब सिंह यादव ने मीडिया के सामने आकर बताया कि उनके घर से महज 50 घंटे की रेड के बाद डेढ़ लाख रुपए कैश और लगभग 10 तोला सोना मिला. गुलाब सिंह यादव का कहना है कि ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया जबकि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह पहले से ही जेल में है और अब मेरे घर पर, दफ्तर पर कम से कम 6 जगह पर इनकम टैक्स की टीम ने रेड किया और ये रेड 50 घंटे तक चली.
विधायक गुलाब सिंह ने कहा कि हमें अंदर जेल की तरह कैद कर दिया गया रात-रात भर जगा कर सवाल पूछे गये परेशान किया गया. उन्हें लगा था कि शायद करोड रुपए मिलेंगे लेकिन 50 घंटे की रेड के बाद मात्र डेढ़ लाख रुपए कैश और 10 तोला सोना मिला हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं भगत सिंह के चेले हैं. गुलाब सिंह यादव ने कहा कि इनकम टैक्स की रेड डालने जब अधिकारी आए तो सुबह 5 बजे के करीब यहां पहुंचे थे और उनके गांव वाले घर दफ्तर पर कम से कम 6 से 7 जगह पर रेड की गई. उन्होंने कहा कि उनके PA के घर पर भी रेड की गई लेकिन इनकम टैक्स अधिकारियों को महज इतना ही पैसा और गोल्ड मिला है.