बाड़मेर : जिले में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना गुरुवार शाम की है. बाड़मेर शहर से लगभग 2 किलोमीटर दूर एनएच 68 पर स्थित एक स्पा सेंटर के पास एक कमरे में युवक ने आत्महत्या कर ली.
वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. मृतक का नाम 22 वर्षीय प्रकाश सिंह है, जो गांधी नगर, बाड़मेर का निवासी था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाया और मौके का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और इस पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.