राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - YOUTH SUICIDE IN BARMER

बाड़मेर में शहर से दूर एक स्पा सेंटर के पास ने युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Youth suicide in barmer
युवक ने की आत्महत्या (ETV Bharat barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 6:55 PM IST

बाड़मेर : जिले में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना गुरुवार शाम की है. बाड़मेर शहर से लगभग 2 किलोमीटर दूर एनएच 68 पर स्थित एक स्पा सेंटर के पास एक कमरे में युवक ने आत्महत्या कर ली.

वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. मृतक का नाम 22 वर्षीय प्रकाश सिंह है, जो गांधी नगर, बाड़मेर का निवासी था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाया और मौके का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और इस पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-फार्म हाउस के अंदर युवक-युवती ने सुसाइड किया, जांच में जुटी पुलिस

इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने एफएसएल और एमओबी टीमों को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details