दौसा: जिले के लवाण थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को गायब हुए किशोर का शव शुक्रवार रात को एनिकट में मिला है. एसडीआरफ की सहायता से रात तीन बजे किशोर का शव निकाला जा सका. यह एनिकट किशोर के घर से एक किलोमीटर दूर ही है.
लवाण थाने के प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार देर रात 10 बजे सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ढिगारिया गांव निवासी अशोक कुमार मीना (15) पुत्र गौतम मीना अपनी भैंस चराने गया था. शाम को अशोक घर नहीं लौटा. परिजनों ने शाम तक उसका इंतजार किया. देर शाम तक भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया.
पढ़ें: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की एनिकट में डूबने से मौत, रेस्क्यू कर निकाला शव
रात को एनिकट के पास मिली चप्पल: एक किलोमीटर दूर बने एनिकट के पास देर रात किशोर की मां को उसकी चप्पल दिखाई दी. ऐसे में ग्रामीणों और परिजनों ने किशोर को एनिकट में ढूंढना शुरू किया. किशोर नहीं मिला तो पुलिस को जानकारी दी गई. लवाण थाना प्रभारी गोपाल शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने सिविल डिफेंस और एसडीएफआर टीम को मौके पर बुलवाया. रात करीब 2 बजे मौके पर सिविल डिफेंस की टीम ने एनिकट में उतरकर किशोर को ढूंढने के लिए अभियान चलाया, लेकिन सिविल डिफेंस की टीम को सफलता नहीं मिली. ऐसे में रात को एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और रात सवा तीन बजे किशोर को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि किशोर मवेशियों को चराने के दौरान एनिकट में नहाने के लिए उतार जाता था. संभवतः पानी में डूबने से किशोर की मौत हुई है.