उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक कारों और बाइकों को रौंदता हुआ दुकान में घुसा - Road Accident Nainital - ROAD ACCIDENT NAINITAL

road accident in Lalkuan, Nainital Latest News, Uttarakhand Latest News उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने कई कारों और बाइकों को रौंद दिया. कारों और बाइकों को रौंदता हुआ ट्रक दुकान में जाकर घुसा.

nainital
नैनीताल जिले में बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2024, 9:20 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में शनिवार 14 सितंबर शाम को बड़ा हादसा हो गया. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने तीन कार और आधा दर्जन से ज्यादा बाइकों को रौंद दिया. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ओवर ब्रिज के ऊपर से गुजर रहा था. बताया जा रहा है कि अचानक से ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे. इस वजह से ड्राइवर का भी ट्रक से कंट्रोल खो गया और बेकाबू ट्रक ने हाईवे पर चल रही तीन कारों और आठ बाइकों को टक्कर मार दी.

ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ. (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि ट्रक, कारों और बाइकों को रौंदता हुआ एक दुकान में जा घुसा. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जाम को खुलावाया. मौके पाते ही ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details