भीलवाड़ा:स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक दिन तिरंगा मार्च, तिरंगा रैली और तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं. जिले में जिला प्रशासन की ओर से 5 लाख नि:शुल्क राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण किए जाएंगे. पच्चीस लाख की आबादी वाले भीलवाड़ा जिले में जिला प्रशासन की ओर से 5 लाख निशुल्क राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण किए जाएंगे.
तिरंगा महाभियान को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जनता का आह्वान किया कि लोग हर घर तिरंगा अभियान में उत्साह से भाग लें. उन्होंने कहा कि तिरंगा हम सब की शान है. इस बार हर घर तिरंगा महा अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन व सरकार की ओर से तिरंगे के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उसमें अधिकाधिक संख्या में भाग लेना है. उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाकर तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करना है.