राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्वती नदी में नहाने गई 4 बालिकाएं डूबीं, युवक ने छलांग लगाकर 3 को बचाया, 1 की तलाश जारी

धौलपुर में नदी में नहाने गई 4 बालिकाएं डूब गईं, 3 को बचा लिया गया है, जबकि एक की तलाश जारी है.

नदी में नहाने गई 4 बालिकाएं डूबी
नदी में नहाने गई 4 बालिकाएं डूबी (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 5:13 PM IST

धौलपुर :जिले में मंगलवार को मनिया थाना क्षेत्र के कैलाशपुरा गांव में पार्वती नदी में नहाने गई चार बालिकाएं डूब गईं. मौके पर मौजूद एक युवक ने जान की बाजी लगाकर नदी में छलांग लगा दी और एक के बाद एक तीन बच्चियों को बचा लिया, लेकिन 16 साल की बालिका डूब गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ एवं सेल्फ डिफेंस की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया बालिका सरिता को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. 3 बच्चियों को गांव के युवक अनिल ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है. उधर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. नदी में डूबी बालिका सरिता के परिजनों में मातम पसर गया है.

नदी में नहाने गई 4 बालिकाएं डूबी (ETV Bharat Dholpur)

इसे भी पढ़ें-मिट्टी धंसने से तलाई में गिरा भतीजा, चाचा ने बचाया, लेकिन खुद डूबा, शव बरामद

तहसीलदार के मुताबिक कैलाशपुर गांव निवासी चार सहेलियां 16 वर्षीय सरिता, 12 वर्षीय तमन्ना, 13 वर्षीय सलोनी एवं 16 वर्षीय शिवानी पार्वती नदी में नहाने गई थी. पार्वती नदी में नहाते समय सरिता का पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने लगी. सरिता को बचाने के लिए अन्य तीन सहेलियां भी गहरे पानी में उतर गईं, जिससे चारों पानी में डूब गईं. नदी किनारे खड़े युवक अनिल कुमार ने बालिकाओं को डूबता हुआ देख, उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. साहसी युवक ने तमन्ना, सलोनी और शिवानी को तो बचा लिया, लेकिन सरिता गहरे पानी में डूब गई. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details