हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इतने अधिकारियों की लगाई गई इलेक्शन ड्यूटी, अन्य ब्यूरोक्रेट्स के पास रहेगा विभागों का अतिरिक्त कार्यभार - Election duties in Himachal

Officers on Election duties: 1 जून को हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. चुनाव में 20 आईएएस और एचएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रधान सचिव अमनदीप गर्ग ने यह आदेश जारी किए हैं.

Officers on Election duties
इलेक्शन ड्यूटी पर अधिकारी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 8:39 PM IST

शिमला:हिमाचल में 20 आईएएस और एचएएस अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी पर भेजा गया है. इसमें 6 आईएएस और 14 एचएएस अधिकारी शामिल हैं. प्रदेश सरकार ने चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के विभागों को अन्य विभागों में तैनात 22 अधिकारियों को सौंपा है.

प्रधान सचिव अमनदीप गर्ग ने जारी किए आदेश (ETV Bharat)

ऐसे में विभाग मुखिया के ना रहने से कोई परेशानी नहीं होगी. चुनावी ड्यूटी से वापस न आने तक ये अधिकारी अतिरिक्त कार्यभार का दायित्व संभालेंगे. इस बारे में प्रधान सचिव अमनदीप गर्ग ने आदेश जारी कर दिए हैं. चुनावी ड्यूटी से लौटने पर इन सभी अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया जाएगा.

20 अधिकारियों की लगाई गई इलेक्शन ड्यूटी (ETV Bharat)

इन अधिकारियों को भेजा गया चुनावी ड्यूटी पर:

प्रदेश सरकार ने जिन 6 आईएएस अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी पर भेजा है. इनमें डॉ. आरके प्रुथी, अनुराग चंदर, डॉ. राजीव कुमार, सुनील शर्मा, विवेक चंदेल, डॉ. पंकज ललित शामिल हैं. इसके अतिरिक्त एचएएस अधिकारियों में मनोज कुमार, वीरेंद्र शर्मा, हीमिस नेगी, अक्षय सूद, श्रवण कुमार, विनय धीमान, निशांत ठाकुर, अमित मेहरा, डॉ. चरंगी लाल, विशाल शर्मा, डॉ. संजय कुमार धीमान, डॉ. विकास सूद, बलवान चंद और नीरज गुप्ता को चुनाव में ड्यूटी पर भेजा गया है.

अधिकारियों की लगाई गई इलेक्शन ड्यूटी (ETV Bharat)

बता दें कि 1 जून को हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. निर्वाचन विभाग ने चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. सभी पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार सुबह मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया था. शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ टशीगंग, यहां पहुंचना किला फतह करने से कम नहीं, जानें खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details