मुजफ्फरनगर: जिले में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया था. दो मंजिल मकान अचानक गिर गया. इस दौरान मकान के मलबे के नीचे कई लोग दब गए. स्थानीय लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और मदद के लिए जुट गए. इसके साथ ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. डीआईजी अजय साहनी, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह भी मौके पहुंचे. अभी भी रेस्क्यू जारी है. हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है. अब तक 15 लोगों को मलबे से निकाला गया है. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. एक मृतक की पहचान मुरादाबाद के बिलारी नियामतपुर के रहने वाले मोहित के रूप में हुई है. वहीं ग्यारह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.