दौसा में हाइवे पर दो अलग-अलग हादसों में 1 की मौत, (video etv bharat dausa) दौसा.जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के सुबह दो अलग-अलग भीषण हादसों में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 6 जने अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे पुलिस ने महुवा अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से एक युवक को पहले दौसा और बाद में हालत गंभीर होने के चलते जयपुर रेफर कर दिया गया.
बालाहेड़ी थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि शुक्रवार तड़के सुबह पौने 5 बजे मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के बक्तराम और धनफूल सैनी ई-रिक्शा से सब्जी लेने महुवा जा रहे थे. इस दौरान बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के मोजपुर के समीप पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इससे ई-रिक्शा में सवार बक्तराम (38) निवासी पाड़ली और धनफूल सैनी निवासी लंगड़ा बालाजी गंभीर रूप से घायल हो गए.सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
फोटो: दौसा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में जूली का हाथ फैक्चर, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे
अस्पताल में एक की मौत:ई-रिक्शा सवार दोनों घायलों को लेकर पुलिस वाहन से महुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने धनफूल सैनी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही घायल बक्तराम सैनी का इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर हालत होने के चलते बक्तराम को पहले जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया गया है.
कार और कंटेनर में हुई टक्कर: थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरा हादसा थाना क्षेत्र के पाटोली मोड़ के समीप हुआ. इसमें कार और कंटेनर में टक्कर हुई है. इस हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हुए है. इन्हें महुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.