शिमला: हिमाचल में युवा पीढ़ी नशे के जाल में धंसती जा रही है. नशे का प्रचलन अब हिमाचल की जड़ों को खोखला कर रहा है. सरकारें और प्रशासन नशे पर लगाम लगाने के दावे तो करते हैं, लेकिन धरातल पर सब शून्य है. पुलिस और सरकारों क प्रयास इस दिशा में नाकाफी ही साबित हो रहे हैं. कई युवा नशे की ओवरडोज के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं. वीरवार को पुलिस ने राजधानी शिमला से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
शिमला में पुलिस की स्पेशल सेल ने एक महिला और पुरुष से 1 किलो से ज्यादा चरस बरामद की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आईजीएमसी में महिला और एक व्यक्ति नशे की तरस्करी कर रहे हैं. इसके बाद शिमला पुलिस हरकत में आई. दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया.
पुलिस ने सूचना के आधार पर एक स्पेशल टीम गठित कर कैंसर अस्पताल आईजीएमसी में दबिश दी थी. इस दौरान सड़क के बाईं ओर खड़े एक महिला और पुरुष से पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों के बैग की छानबीन की गई. तलाशी के दौरान दोनों से 1.100 किलोग्राम चरस बरामद की गई. महिला की पहचान इंदिरा देवी उम्र 53 साल, तहसील करसोग जिला मंडी के रूप में हुई है, जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान अनीश पुत्र दीन मोहम्मद निवासी, सिटी गाजियाबाद उतर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में कौन कौन लोग शामिल हैं. चरस की ये खेप कहां से लाई गई थी और इसके सप्लाई किया जाना था. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि, 'मामला दर्ज कर दोनों तरस्करों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में छानबीन की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: 25 अगस्त को होगी सुक्खू कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर, इस दिन शुरू होगा मानसून सत्र