नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर एशिया कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब उसका सामना 28 जुलाई यानि रविवार को हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम के साथ होगा. महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. महिला एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय टीम ने 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. अब उसके पास रिकॉर्ड 9वीं बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने का मौका होगा.
श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए. श्रीलंका की टीम ने 141 रनों के लक्ष्य का पीछा 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
पाकिस्तान ने बनाए 140 रन
पाकिस्तान के लिए पारी के लिए शुरुआत गुल फिरोजा और मुनीबा अली ने की, इन दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 9.1 ओवर में 61 रन जोड़े. पाकिस्तान को पहला झटका गुल फिरोजा (25) के रूप में लगा. इसके बाद मुनीबा 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. सिदरा अमीन 10 रन बनाकर आउट हुईं तो वहीं कप्तान निदा डार और फातिमा सना ने 23-23 रनों का योगदान दिया और टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 140 रनों तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए देशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहारी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.