पेरिस (फ्रांस) : पेरिस पैरालंपिक 2024 का बुधवार को धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ आगाज हुआ, जो रंग और उम्मीद से भरा था. सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव पैरालिंपिक के अब तक के सबसे बड़े भारतीय दल के ध्वजवाहक बने, जिसमें 84 एथलीट शामिल थे. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में 54 एथलीट्स ने भाग लिया था.
पेरिस पैरालंपिक का धमाकेदार आगाज
'सिटी ऑफ़ लाइट' तीसरी बार ओलंपिक की मेजबानी करने के 17 दिनों बाद पहली बार पैरालंपिक की मेजबानी कर रहा है. और 26 जुलाई को हुई ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी की तरह ही, पैरालंपिक ओपनिंग सेरेमनी भी स्टेडियम के पारंपरिक दायरे से बाहर हुई.
एक महीने पहले, यह सीन नदी के किनारे आयोजित हुई था, जहां 'नेशंस परेड' एक तैरती हुई परेड के रूप में हुई थी, जबकि बाकी कार्यक्रम एफिल टॉवर और ट्रोकाडेरो पैलेस में हुआ था. दूसरी ओर, पैरालंपिक उद्घाटन समारोह लगभग पूरी तरह से प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में हुआ. चैंप्स-एलिसी के नजदीकी स्थल ने एथलीटों की परेड की शुरुआत की, जहां से राष्ट्रीय दल ने मुख्य स्थल की ओर मार्च किया.
हालांकि, दोनों ओपनिंग सेरेमनी की खास बात यह रही कि दोनों जार्डिन डे ट्यूलेरीज में एक हॉट-एयर बैलून से जुड़ी कड़ाही को जलाने के साथ संपन्न हुए.