दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर 19 विश्व कप: पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया 180 का लक्ष्य

पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में जीतने वाली टीम इंडिया के साथ फाइनल मैच खेलते हुई नजर आएगी.

PAK vs AUS
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 5:43 PM IST

साउथ अफ्रीका: अंडर 19 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 179 रन बनाए हैं. अब ऑस्ट्रेलिया को इस सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में पहुंचने के लिए 50 ओवर में 180 रन बनाने होंगे.

पाकिस्तान की पारी - 179/10
पाकिस्तान के लिए इस मैच में शमील हुसैन और शाहजेब खान ने पारी की शुरुआत की लेकिन ये दोनों टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. पाकिस्तान को पहला झटका शमील हुसैन के रूप में लगा और हुसैन 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शाहजेब खान भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में पाकिस्तान की ओर से अजान अवैस ऑस्ट्रेलिया के आगे गेंदबाजों के सामने टिक पाए और 91 गेंदों में 3 चौकों के साथ कुल 52 रन बनाए.

अवैस के अलावा अराफात मिन्हास ने भी पाकिस्तान की ओर से अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में 9 चौकों के साथ 52 रन बनाए. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल सकता और पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रनों पर ढेर हो गई.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम स्ट्राकर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए. उन्होंने 9.5 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 180 रनों की जरूरत है. इस मैच को जीतने वाली टीम भारत के साथ रविवार को फाइनल मैच खेलेगी.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

पाकिस्तान: शमील हुसैन, शाहजेब खान, अजान अवैस, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा.

ऑस्ट्रेलिया: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.

ये खबर भी पढ़ें :एमएस धोनी ने अपने नन्हें फैंस पर लुटाया प्यार, वीडियो में दिखा कैप्टन कूल का अनोखा अंदाज
Last Updated : Feb 8, 2024, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details