नई दिल्ली :टी20 विश्व कप का मंच 2 जून से सज जाएगा. विश्व की 20 टीमें इस क्रिकेट के महासमर में भाग लेने वाली है. इसके लिए लगभग आधी टीमों ने अपने स्क्वाड़ की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशों के स्क्वाड़ की घोषणा होना अभी बाकी है. इसके बाद 25 मईं तक सभी टीमें अपने स्क्वाड़ में बदलाव कर सकती है उसके बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी से मंजूरी लेना आवश्यक होगा.
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अभी तक अपने स्क्वाड़ की घोषणा नहीं की है. भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. ऐसे में सभी फैंस पाकिस्तान के स्क्वाड़ का भी इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान किन खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए भेजता है. कुछ दिन पहले पाक टीम फिटनेस के लिए आर्मी ट्रेनिंग भी ले चुकी है.
जानिए विश्व कप टीमों के स्क्वाड़
भारत (INDIA)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
रिजर्व खिलाड़ी :शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
इंग्लैंड (ENGLAND)
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन डकेट, रीस टॉपले, मोइन अली, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA)
मिशेल मार्श(कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मैथ्यू वेड
न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND)
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, मिशेल सेंटनर
रिजर्व खिलाड़ी :बेन सियर्स
दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA)
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्ज़ी,
वेस्टइंडीज (WEST INDIES)
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड
अफगानिस्तान (AFGHANISTAN)
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक , फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद मलिक