दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टीव स्मिथ ने नियम में सुधार पर दिया जोर, कहा- लेग साइड बाउंसर पर बदलें नियम

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तेज गेंदबाजों द्वारा डाले जा रहे बाउंसर पर नियमों में बदलाव की बात कही है.

Steve Smith
स्टीव स्मिथ

By PTI

Published : Feb 29, 2024, 2:28 PM IST

वेलिंगटन: आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट अधिकारियों से आग्रह किया है कि तेज गेंदबाजों के लेग साउड पर लगातार बाउंसर फेंकने के मसले पर गौर करे क्योंकि इससे बल्लेबाज विकेट के सामने कहीं भी शॉट नहीं लगा पा रहे हैं. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि गेंदबाज को ऐसी एक या दो गेंद डालने की ही अनुमति होनी चाहिये जिसके बाद उसे चेतावनी दी जानी चाहिये या गेंद वाइड करार दी जानी चाहिये.

उन्होंने कहा ,‘लेग साउड में बाउंसर फेंकने को लेकर नियम में बदलाव किया जा सकता है. आप विकेट के सामने शॉट खेल ही नहीं पाते. ऐसी गेंद डालने पर उसे वाइड करार दिया जाना चाहिये या गेंदबाज को चुनौती मिलनी चाहिये’. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में 31 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा कि अगर गेंद लेग साइड में बहुत मुड़ रही है तो बल्लेबाज कोई भी स्ट्रोक नहीं खेल पाता है.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में 9 विकेट खोकर अब तक 279 रन बना लिए हैं. इस ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने पारी की शुरुआत की और 71 गेंदों में 4 चौकों के साथ 31 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने शतक लगाया. वो 103 रनों की पारी खेल अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. ग्रीन ने अपनी इस पारी के दौरान 16 चौके लगाए.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. उसके बाद से स्टीम स्मिथ एक ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका ऑस्ट्रेलिया के लिए निभाते हुए नजर आ रहे है.

ये खबर भी पढ़ें :बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हुए बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details